गजब कारनामा: बिजली वालों का कमाल, थमा दिया 29 लाख का बिल

रुद्रपुर : UPCL के कारनामे अक्सर सामने आते रहते हैं। खासकर मनमाने बिजली बिलों को लेकर विवाद सामने आते रहते हैं। जब कहीं से राहत नहीं मिलती है, तो लोग ऐसे मामलों की शिकायत लोग उत्तराखंड विद्युत लोकपाल में करते हैं।

अक्सर यह देखने को मिलता है कि मीटर खराब होने के बाद लोगों की शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से मीटर या तो बदला ही नहीं जाता है या फिर उसमें लंबा समय लग जाता है। ऐसे में उपभोक्ताओं पर मनमाना बिल थोप दिया जाता है।

बिजली विभाग के अफसर उपभोक्ताओं को मनमर्जी से बिजली बिल थमा रहे हैं। धरातल पर मीटर नहीं बदलते, लेकिन कागजी खानापूरी करके रीडिंग बढ़ा देते हैं। उपभोक्ता जितना विरोध करते हैं, तो बिजली का बिल उतना हीं बढ़ता जाता है।

उत्तराखंड विद्युत लोकपाल सुभाष कुमार ने ऐसे तीन मामलों में उपभोक्ता फोरम के आदेश को रद्द कर दिया। रुद्रपुर निवासी थान सिंह का छोटा कारोबार है, जिसके लिए 10 किलोवाट का कनेक्शन लिया हुआ है।

मार्च में उन्हें 1,14,969 का बिल आया। साथ ही कहा गया कि कनेक्शन न कटे इसके लिए 75 हजार तत्काल जमा कराएं। इसके बाद उन्हें 28 मार्च को यूपीसीएल से एक पत्र आया, जिसमें कहा गया कि उनका फरवरी 2017 से नवंबर 2022 का 29,35,681 रुपये का बकाया है।

वह उपभोक्ता फोरम गए, जहां से राहत नहीं मिली। विद्युत लोकपाल सुभाष कुमार ने माना कि यूपीसीएल ने गलत बिल थमाया है। उन्होंने इसे निरस्त करते हुए पिछले छह बिलिंग साइकिल के हिसाब से बिल देने को कहा है। उन्होंने फोरम का आदेश निरस्त कर दिया। 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *