ढाटमीर गांव के मरोड़ी तोक में एक मकान में लगी भीषण आग

Dhatmir Village Mori

पुरोला-मोरी. तहसील मोरी के ढाटमीर गांव के मरोड़ी तोक में बीते रविवार को एक आवासीय मकान में आग लगने से पूर्ण रूप में सुपुर्दे राख हो गया, जबकि भवन स्वामी के आग की लपटों के आगोश में झुलस गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते रविवार रात्रि करीब 9:30 बजे ग्राम पंचायत ढाटमीर के मरोड़ी तोक में बरदान सिंह पुत्र शोभा राम के घर पर आग लगने के कारण उनका मकान पूर्ण रूप से जलकर नष्ट हो गया. जबकि भवन स्वामी के पिता शोभा राम बुरी तरह आग में झूलसे गए. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया.

वहीं उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि ढाटमीर गांव में आग की सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जबर सिंह असवाल को नुक़सान का जायजा एवं आवश्यक सामान लेकर राजस्व टीम घटना स्थल भेजनें के निर्देश दिए गये है.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *