- हिमांतर ब्यूरो, देहरादून
उत्तराखंड में ग्राम प्रधान और वीडियो प्रवासियों के होम आइसोलेशन पर नजर रखेंगे. ग्राम प्रधान और वीडियो प्रवासियों को होम आइसोलेशन के लिए प्रेरित करेंगे और उन पर निगरानी रखेंगे. वीडीओ और ग्राम प्रधान रोज प्रवासियों की गतिविधियों की जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारियों को देंगे. इसे लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देश में कहा गया है कि जिला पंचायत राज अधिकारियों को राज्य में आने वाले प्रवासियों की सूची तिथिवार तैयार कर ई मेल के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है. जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों एवं ग्राम प्रधानों के जरिए प्रवासियों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि संक्रमण का खतरा अन्य ग्रामीणों को न हो.
दरअसल, सूबे में बिना स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण के भी कुछ प्रवासी प्रवेश कर रहे हैं. वीडीओ और ग्राम प्रधान इस तरह के प्रवासियों की रोज सूची तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराएंगे. आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता भी लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करेंगे. सूबे में कोरोना वायरस के लिए ऑनलाइन पोर्टल dehraduntrafficpolice.uk.gov.in/covid19 बनाया गया है. इस पोर्टल पर जिले के थानों में बनाए गए हेल्प डेस्क और मोबाइल नंबर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध है.