पैठणी साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है औरंगाबाद का पैठण

पोथी सागणें…

मंजू दिल से… भाग-14

  • मंजू काला

मनुष्य से आज के सुसंस्कृत मनुष्य तक की यात्रा के साथ चित्र परंपराओं की एक यात्रा समानांतर रूप से चलती है. इस समानांतर यात्रा में मानव विकास के विविध सोपानों को पढ़ा जा सकता है. because इसमें मानव मन की क्रमिक गूँज-अनुगूँज को भी सुना जा सकता है क्योंकि चित्रों में मनुष्य की तीन मूल इच्छाएँ-  सिसृक्षा, रिरंसा एवं युयुत्सा भी परिलक्षित होती हैं.

मनुष्य

लिखित भाषा जब अस्तित्व में नहीं आई थी, मनुष्य ने चित्रों के माध्यम से मनोभावों को अभिव्यक्त किया. भारत के उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक अनेक चित्रशैलियों के because प्रमाण मिलते हैं. कुछ शैलियों ने जनजातीय-अंचलों में अपने मूल रूप को काफी हद तक अछूता रखा है, जैसे, गुजरात के राठवाओं में “पिथोरो”, उड़ीसा की साओरा जनजाति में “इटेलान” लोककला.

मनुष्य

ठाणे (महाराष्ट्र) (Thane Maharashtra) की वारली में बदलाव की बयार घुली और इसके त्रिकोण की हद विदेशों तक जा पहुँची. भीलवाड़ा (राजस्थान) की “फड़” ने भी आधुनिकता का स्पर्श पाकर समय पर अपनी पकड़ मज़बूत की, परन्तु, because ऐसा नहीं हुआ है, इसी की बहन “चित्रकथी” के साथ. चित्रों के माध्यम से कथा की प्रस्तुति- इस वाक्यांश को चित्रकला का परिचय मानें तो ये दोनों कला-शैलियाँ एक जगह खड़ी दिखाई देती हैं.

मनुष्य

समय के साथ कदमताल में पिछड़ रही “चित्रकथी” कभी महाराष्ट्र के कोंकण अंचल की सांस्कृतिक-धार्मिक-पारंपरिक पहचान हुआ करती थी. चित्रकथी कलाकार चित्र दिखाकर रामायण so और महाभारत की कथाएँ तथा पुराणों में वर्णित प्रसंगों को कथा में गूँथ कर सुनाया करते थे. नंदीपुराण, विष्णुपुराण, काशी खंड एवं धार्मिक पुस्तकें भी स्त्रोत थे, चित्र-कथाओं के.

मनुष्य

रात-रात भर आयोजन चलते थे. राजे-महाराजे प्रश्रय देते थे. चित्रकथी का वह भरापूरा काल भूत हुआ. चित्रकथी की प्राचीन मौखिक परम्परा क्षीण हो गई है. बहुत पुराने चित्रकथी-चित्रों को because संग्रहालयों की आलमारी में इतिहास का हिस्सा बने देखा जा सकता है. सिकुड़ते प्रभाव वाले वर्तमान में अब जागरूक कलानुरागियों के द्वारा, इस परम्परा को बचाने के लिए आवाज़ उठाने की आवश्यकता पड़ने लगी है. असर भी हुआ है, सचेत कलाकार प्रयासों में जुट गए हैं.

मनुष्य

चित्रकथी को “पैठण चित्रकला” भी कहा जाता है. वही पैठण (जिला औरंगाबाद) (Aurangabad) जो आज पैठणी साड़ियों (Paithani Saree) के लिए बहुत प्रसिद्ध है. पैठणी साड़ियों का महाराष्ट्र में वही स्थान है जो उत्तर भारतीयों में बनारसी साड़ियों का. प्राचीन काल में पैठण कला और साहित्य के बड़े केंद्र के रूप में अपनी पहचान रखता था. उस काल में पैठण के मंदिरों की दीवालों पर भी चित्रकथी शैली की चित्रकला अंकित की गई. चित्रकथी कला का प्रसार उत्तरी कर्नाटक और इससे संलग्न आंध्रप्रदेश तक था. इसके कलाकार घुमंतू हुआ करते थे. सिर पर बाँस के बक्से लेकर पैदल यात्राएँ किया करते थे.

because नवरात्रि के नौ दिन, गणेशस्थापना के दस दिन, तुलसी-विवाह पर और ऐसे ही धार्मिक महत्व के अवसरों पर चित्रकथी के कार्यक्रम हुआ करते थे. इन्हें “जागर” कहा जाता था. पूरा समूह कई-कई दिनों या महीनों के लिए किसी गाँव में टिक जाया करता था. उनके रहने और खानेपीने की व्यवस्था गाँव वाले मिलजुल कर करते थे. तत्कालीन समाज में साक्षरता का प्रतिशत कम था. देवी-देवताओं के बारे में जानने के लिए लोगों में कौतूहल हुआ करता था. चित्रकथी उनके लिए धर्मग्रंथों से परिचित होने का अवसर उपलब्ध कराती थी.

मनुष्य

पढ़ें— किस्सा-ए-खिचड़ी : किस राज्‍य में कैसी खिचड़ी पक रही है!

विस्मृति की कगार पर पहुँची इस लोककला में, सचित्र पौराणिक कथा सुनाने का आधार मुख्यत: गायन और कथन हैं. यथायोग्य अभिनय और संवाद भी इसमें सम्मिलित किया जाता है. because दृष्टान्तों को सरल कविता का रूप देना भी कला का एक अंग है. कहानी का सार छंदों में ढल कर अधिक कुशलता से सम्प्रेषित होता है. इन विधाओं के सम्मिश्रण से प्रस्तुति में स्वाभाविकता, बल्कि कहें, अतिशयोक्ति लाई जाती है. मराठी में चित्रकथी के लिए कहा जाता है, “पोथी सांगणे.” चित्रों का आकार प्राय: 12×18 इंच का मिलता है, अधिकतम दो फीट. चित्र बनाने के लिए प्राकृतिक रंगों का प्रयोग किया गया. लाल, काली मिट्टी, हल्दी की गाँठें, चुकंदर और पत्तियों से रंग लिए गए. धीरे-धीरे वह समय आया जब चित्रों के मुद्रण ने हाथ की चित्रकारी को च्युत कर दिया.

मनुष्य

“दे पायाची जोड मोरया दे पायाची जोड
तुजविण कवणा शरण मी जावू नाम तुझे बहु गोड”

श्रीगणेश की इस वंदना से चित्रकथी-आयोजन का प्रारम्भ होता है. इसके पश्चात सरस्वती की अर्चना होती है. कथाकथन के दौरान एक बार में, तीन या चार कलाकार भाग लेते हैं. because प्रमुख कलाकार घुटनों पर बैठता है. वह अपनी गोदी से टिका कर एक आयताकार पीठिका रखता है. उसके दाहिने हाथ की ओर चित्रपट्ट रखे होते हैं. इनमें से एक-एक चित्र पीठिका पर रख कर वह लय के साथ प्रसंग को श्रोताओं के सम्मुख प्रस्तुत करता है. एक कथाचित्र के पीछे दूसरा चिपका होता है.

मनुष्य

इसलिए सामने की ओर की कथा समाप्त होने पर पीछे की कथा का प्रस्तुतिकरण प्रारम्भ होता है. एक कथा के लिए 15-20-30 तक चित्र होते हैं. सहायक वाद्ययंत्र बजाते चलते हैं. इन because वाद्यों के नाम हैं – हुडुक (डमरू), ताल और इकटारी. कहीं-कहीं वाद्यों में अंतर के भी प्रमाण मिलते हैं. कुछ स्त्रोतों से ज्ञात हुआ कि मुख्य कलाकार दाहिने हाथ से चित्र बदलने का काम करता है और बाएँ हाथ से मंजीरी बजाता है.

मनुष्य

कलाकार मिथकों के प्रयोग से समकालीन because विषयों का निरूपण भी करता है, यह तथ्य लोककलाओं की शाश्वत सुन्दरताओं में से एक है.

पांडवराज युधिष्ठिर द्वारा कराया गया अश्वमेध यज्ञ, अर्जुन की अपने ही पुत्र बभ्रुवाहन द्वारा हार, सीताहरण, because शिवपूजन के लिए भस्म होने वाली भीलनी की गाथा, हरिश्चंद्र-तारामती, ऋद्धि-सिद्धि के साथ गणेश का अवतरण, सरस्वती का अवतार-आगमन और उनके उपदेश, द्रौपदी-वस्त्रहरण चित्रकथी के प्रमुख विषय रहे हैं. भाष्य में शुद्ध मराठी, स्थानीय बोली, संस्कृत के शब्दों का प्रयोग होता है.

मनुष्य

सोमेश्वर रचित ‘मानसोल्लास’ because नामक ग्रंथ में चित्रकथीची का उल्लेख मिलता है- “वर्णकै: सह यो वक्ति स चित्रकथको वर: गायका यव्र गायन्ति विना तालैर्अनोहरम्”, अर्थात, “वर्णक यानि चित्रों की सहायता से जो कथाकथन करता है, वह श्रेष्ठ चित्रकथक होता है.”

मनुष्य

चित्रकथी-लोककला के दो प्रकार हैं – पैठण शैली और पिंगुळी शैली. औरंगाबाद जिले के पैठण में प्रचलित शैली को पैठणी चित्रकथी और सिंधुदुर्ग जिले के तालुका कुडाळ/ पिंगुळी क्षेत्र में पिंगुळी शैली मिलती है. जानकारों के अनुसार, दोनों शैलियों में अनेक भिन्नताएँ हैं. पिंगुळी चित्रकथी की परम्परा सिंधुदुर्ग जिले के “ठाकर” समुदाय में because मिलती है. प्राय: उनके सरनेम जाधव, मोरे, पवार, सालुंखे होते हैं. ये सरनेम देवताओं के नामों से लिए गए हैं. तुलजापुर की भवानी, जेजुरी के खंडोबा, रत्नागिरी के ज्योतिबा, कोल्हापुर की महालक्ष्मी को चित्रकथी कला के देव-देवियाँ माना जाता है. यह मान्यता चित्रकथी को आध्यात्मिकता प्रदान करती है. इसीलिए जनमानस इस लोकांकन विधा से आस्था के साथ जुड़ता है.

चित्रों के माध्यम से कथावाचन के लिए जितनी प्रसिद्धि राजस्थान की फड़-चित्रकला के हिस्से में आई, उसके मुकाबले, चित्रकथी लगभग गुमनाम सी है. उपलब्ध चित्रों की सामग्री, कागज because की प्रकृति और उन पर उपस्थित चिन्ह इंगित करते हैं कि इनका निर्माणकाल अठारहवीं शताब्दी के अंत से लेकर उन्नीसवीं शताब्दी के प्रारम्भ का रहा होगा. वैसे इतिहासकार कहते हैं कि सोलहवीं शताब्दी के आसपास मिलीं जैन पांडुलिपियों में इसी शैली का चित्रण मिला है.

मनुष्य

विशेषज्ञों के अनुसार because भारतीय लघुचित्रकला, दक्षिण-भारतीय चर्म-छायापुतली कला और स्थानीय चित्रकला के मिलेजुले प्रभाव से चित्रकथी का जन्म हुआ है. पुरुष-आकृतियों के साथ स्त्रियों का बहुतायत में रेखांकन बताता है कि स्त्रियों को लेकर तत्कालीन वातावरण उदार था. यद्यपि चित्रकथी व्यवसाय में स्त्रियों का सहभाग लगभग नहीं रहा. आँखों का पैटर्न चित्रकथी को अन्य चित्र-विधाओं से अलग करता है.

मनुष्य

दक्षिण भारत के कुछ मंदिरों में भी चित्रकथी शैली से प्रभावित चित्रांकन मिलता है. विशेषज्ञों के अनुसार भारतीय लघुचित्रकला, दक्षिण-भारतीय चर्म-छायापुतली कला और स्थानीय चित्रकला के मिलेजुले प्रभाव से चित्रकथी का जन्म हुआ है. पुरुष-आकृतियों के साथ स्त्रियों का बहुतायत में रेखांकन बताता है कि स्त्रियों को लेकर तत्कालीन वातावरण उदार था. because यद्यपि चित्रकथी व्यवसाय में स्त्रियों का सहभाग लगभग नहीं रहा. आँखों का पैटर्न चित्रकथी को अन्य चित्र-विधाओं से अलग करता है. बड़ी-बड़ी, गोलाई ली हुईं और आँखों के अंदर पुतली का अंकन स्पष्टता से होता है. पुरुष और स्त्री दोनों भरे-भरे शरीर वाले हैं. स्त्रियाँ ही नहीं, पुरुष भी नख-शिख आभूषणों से सज्जित हैं. आकृतियों की लयात्मकता विशेष रूप से दर्शनीय है. हर आकृति की पतली रेखाओं, बिन्दुओं, बूटियों से मनोहारी सज्जा की जाती है.

मनुष्य

नुकीली नासिका, प्रशस्त मस्तक, कमनीय अंगुलियाँ चित्रकथी के नयनाभिराम आयाम हैं. अधिकांश चित्र क्षैतिज हैं. चेहरे और पैर का पार्श्व रेखाटन, शेष शरीर सामने की ओर से बनाया जाता है. because यह महत्वपूर्ण विशिष्टता है, चित्रकथी शैली की. यह विविधवर्णी चित्रशैली है. लाल, पीला, हरा, गुलाबी रंग मुख्य हैं और शुद्धता से इस्तेमाल किए जाते हैं. कलाकारों को अपनी इच्छानुसार रंगप्रयोग की स्वतंत्रता होती है. प्राय: पृष्ठभूमि सादी-समतल होती है. चित्रकथी की मानवाकृतियों का, कर्नाटक की छाया-कठपुतलियों से साम्य स्पष्ट देखा जा सकता है.

मनुष्य

मराठी में गुड़िया को कहते हैं “बाहुली” तो वे कहलाए, “बाहुलेकर.” छत्रपति शिवाजी महाराज के शासनकाल में गाँव-गाँव घुमक्कड़ी करने वाले हस्तशिल्पियों और चित्रकारों से because गुप्तचरी का काम भी लिया गया और भूमि-संपत्ति आदि देकर पुरस्कृत किया गया. तब इन्हें “लाकी” कहा गया. लाकी को स्थानीय कृषक धान दिया करते थे.

मनुष्य

पुणे के राजा दिनकर केळकर संग्रहालय because में चित्रकथी-पेंटिंग्स का बड़ा संग्रह उपलब्ध है. देश के अधिकांश संग्रहालयों में चित्रकथी-पेंटिंग्स नहीं हैं. एक तरह से कहा जा सकता है कि इस लोककला की ओर बाह्य जगत का ध्यान कम गया है. अलबत्ता कुछ चित्र ब्रिटिश संग्रहालय, विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय, लंदन में संग्रहित हैं.

मनुष्य

चित्रकथी..कला को राज्य की अनुशंसा because प्राप्त थी तो कलाकारों की वेशभूषा में भी ठाठ थी. वे बंडी या कुरते पर जैकेट और सिर पर फेंटा लगाते थे. राजे-महाराजे गए, लोगों की अभिरुचि बदली और चित्रकथी कला के बुरे दिन आने लगे. बाद में कलाकार जीवनयापन के लिए, चित्रों के माध्यम से भाग्य भी बताया करते थे.

मनुष्य

चित्रकथी-समुदाय के कलाकारों को तरह-तरह की गुड़िया या चर्मपुतलियाँ  बनाने में भी महारत हासिल थी. चर्मपुतलियों (जैसे कठपुतलियों) का खेल, जिसे कहते “चामड्याच्या जायती.” दूसरी, “कळसूत्री बाहुल्या” (हाथ से डोरियों की सहायता से चलाई जाने वाली गुड़िया),because ये खेल उनकी आजीविका के  दूसरे क्रमांक के स्त्रोत थे. पुतलियाँ बकरे के चमड़े से बनाई जातीं थीं. मराठी में गुड़िया को कहते हैं “बाहुली” तो वे कहलाए, “बाहुलेकर.” छत्रपति शिवाजी महाराज के शासनकाल में गाँव-गाँव घुमक्कड़ी करने वाले हस्तशिल्पियों और चित्रकारों से गुप्तचरी का काम भी लिया गया और भूमि-संपत्ति आदि देकर पुरस्कृत किया गया. तब इन्हें “लाकी” कहा गया. लाकी को स्थानीय कृषक धान दिया करते थे.

मनुष्य

चित्रकथी की वर्तमान स्थिति की बात करें तो पैठण परम्परा लुप्तप्राय है. नया समाज लोककलाओं के मोह से मुक्त है. भाग्य बाँचने का काम पंडितों के पास चला गया. चित्रकथी कलाकारों के परिवार because समाज के हाशिये पर हैं. गाँव-गाँव भटकती पीढ़ियाँ शिक्षा के प्रकाश से वंचित रहीं. महाराष्ट्र सरकार के दस्तावेजों में चित्रकथी समाज खानाबदोश समाज के रूप में पंजीकृत है. उत्तर महाराष्ट्र के नासिक, जलगाँव, धुले, नंदुरबार जिलों में और पुणे जिले के कुछ हिस्सों में चित्रकथी समुदाय पाया जाता है.

मनुष्य

महाराष्ट्र में लगभग अस्सी चित्रकथी-चित्र because उपलब्ध होने की सूचना है. कोंकण के सिंधुदुर्ग जिले के ग्रामों में संकीर्तन का एक रूप चित्रकथी से उद्भूत है. यूँ कोंकण अंचल अनेक लोककलाओं से समृद्ध है. श्रीहरि विष्णु के दस अवतारों के प्रदर्शन पर आधारित कला “दशावतार” को यहाँ बहुत लोकप्रियता हासिल है.

मनुष्य

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मणि कौल ने 1976 में “चित्रकथी” नामक एक लघु-चित्रपट का निर्माण किया था. कहा जाता है, जिस परिसर में शूटिंग हुई, चित्रकथी की चित्रकारी स्वयं मणि कौल ने की थी.

पिंगुळी चित्रकथी फिर उजाले में आ रही है. कुडाळ के पास पिंगुळी में रहने वाले युवा अपनी विरासत और उसके महत्व को लेकर सजग हो रहे हैं. चित्रकथी के.संरक्षण और संवर्धन की दिशा में because लोक कलाकार गणपत सखाराम मसगे और वसंत गंगावणे के नाम रेखांकित किए जाते हैं. गणपत सखाराम मसगे को अपने प्रयासों के लिए ‘संगीत नाटक अकादमी’ (Sangeet Natak Akademi) का पुरस्कार मिला है. वसंत गंगावणे की ख्याति देश के साथ विदेशों में जा पहुँची है. परशुराम गंगावणे भी चित्रकथी की पुनर्प्रतिष्ठा के प्रति समर्पित हैं.

मनुष्य

विशेष कहानियों के चित्रों को सेट कहा जाता है. गणपत सखारा  ने..इन दोनों ने पिंगुळी चित्रकथी की मौखिक परंपरा को बचाए रखा है. इनके प्रयासों से नये कलाकार तैयार हो रहे हैं.  चित्रकथी-चित्रकारी और प्रस्तुतिकरण को वीडियो के माध्यम से संरक्षित किया जा because रहा है, दस्तावेजीकरण हो रहा है. ठाकर कलाकारों ने ‘ठाकर आदिवासी कला अंगण’ नामक एक कला संग्रहालय की स्थापना भी की है जहाँ चित्रकथी के शोज़ होते हैं और इच्छुकों को चित्रकारी से लेकर प्रस्तुतिकरण तक का प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

मनुष्य

कहना चाहती हूँ कि…प्रयास स्तुत्य होते हैं..लेकिन  किसी भी कला की पौध को लह-लहाने के लिए  .., हमारी अनुरक्ति भी चाहिए होती है! परम्परा को जीवनी-शक्ति मिलती है, लोक से,  because संग्रहालयों में रखकर उसे सुरक्षित  भी..किया जा सकता है..पर , तब उसका संवर्धन-परिवर्धन नहीं होगा. वह ठहर जाएगी…मुरझा जाएगी. समय के साथ चलने से..कला की..आब बढ़ती है.. सो वक्त है कि…” पोथी सांगले” का परिचय आने वाली पीढ़ी से कराया जाए… ताकि “चित्रकथी” नव-परिधान पहन कर.. लोकजीवन का आधार बने… न की संग्रहालय के शीशे में मढी शोध की वस्तु..!

मनुष्य

मनुष्य

(मंजू काला मूलतः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से ताल्लुक रखती हैं. इनका बचपन प्रकृति के आंगन में गुजरा. पिता और पति दोनों महकमा-ए-जंगलात से जुड़े होने के कारण, पेड़पौधों, पशुपक्षियों में becausebecause आपकी गहन रूची है. आप हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लेखन करती हैं. आप ओडिसी की नृतयांगना होने के साथ रेडियो-टेलीविजन की वार्ताकार भी हैं. लोकगंगा पत्रिका की संयुक्त संपादक होने के साथसाथ आप फूड ब्लागर, बर्ड लोरर, टी-टेलर, बच्चों की स्टोरी टेलर, ट्रेकर भी हैं. नेचर फोटोग्राफी में आपकी खासी दिलचस्‍पी और उस दायित्व को बखूबी निभा रही हैं. आपका लेखन मुख्‍यत: भारत की संस्कृति, कला, खान-पान, लोकगाथाओं, रिति-रिवाजों पर केंद्रित है.)

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *