नशे के खिलाफ नगरवासियों को जागरूक कर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- हिमांतर ब्यूरो, बड़कोट
नगर पालिका परिषद सहित आसपास के क्षेत्रों में नशे का करोबार बहुत फलफूल रहा है. सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘जय हो’ ग्रुप, नगर व्यापार मण्डल सहित नगर के
प्रबुद्वजनों ने नशे के खिलाप हस्ताक्ष अभियान चलाकर थाना प्रभारी निरीक्षक और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए नशे से जूड़े लोगों व माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की. इधर ‘जय हो’ ग्रुप ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी 501 लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजकर नशे से बड़कोट को मुक्त करने की अपील की.हस्ताक्षर
नगर पालिका परिषद सहित आसपास के क्षेत्रों में नशीले पदार्थों का बड़ा गोरख धंधा चल रहा है, जिसमें भारी मात्रा में बड़कोट व आसपास के क्षेत्रों में स्मैक, भांग आदि नशा
युवाओं को परोसा जा रहा है, इससे युवा पीड़ी बर्वादी की कगार पर आ चुकी है. शुक्रवार से सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप के स्वयंसेवियों ने नगर पालिका के हर वार्ड एंव मुख्य बाजार में नशे के खिलाप हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें 501 से अधिक नगरवासियों एवं जन प्रतिनिधियों ने नशा मुक्त बड़कोट बनाने के लिए ज्ञापन के साथ हस्ताक्षर किये और रविवार को जय हो ग्रुप, नगर व्यापार मण्डल, नगर पालिकाध्यक्ष सहित नगर के प्रबुद्वजनों ने 501 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन थाना प्रभारी निरीक्षक डी.एस.कोहली और उपजिलाधिकारी चतर सिंह चैहान को सौंपते हुए इनके खिलाफ शिकंजा कसने की मांग की.हस्ताक्षर
पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत ने
कहा कि बड़कोट में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ आ रहा है, इसको रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होगें. हमारी युवा पीढी नशे में लिप्त होकर बर्वाद हो रही है. पुलिस प्रशान को इसमें कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए. नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी ने कहा कि जय हो ग्रूुप द्वारा नशे के खिलाप हस्ताक्षर अभियान चलाकर आम लोगों को जागरूक करने का काम किया है और नगर पालिका सहित आसपास के क्षेत्र में भारी मात्रा में स्मैक जैसा नशीला पदार्थ बिक रहा है, जो चिन्ता का विषय है. इसके लिए अभिभावकों के साथ आम नागरिकों को पुलिस प्रशासन का साथ देते हुए नगर को नशा मुक्त करना होगा.हस्ताक्षर
सामाजिक चेतना की बुलन्द
आवाज ‘जय हो’ ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने कहा कि नशे के खिलाप सभी को आगे आना होगा. युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है, इसे रोकना होगा और यह तभी संभव है जब हम सभी मिलकर इसका विरोध करेगें और इन माफियाओं को पकड़वाने में पुलिस की मदद करेगें. उन्होने कहा कि नगर के भीतर 501 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर करते हुए नशा मुक्त बड़कोट की पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की है.हस्ताक्षर
थाना प्रभारी निरीक्षक डी.एस.कोहली ने कहा कि
नशा माफियाओं को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है और जो नगर के भीतर हुड़दंग करते हुए युवा देखे जा रहे हैं उन पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि नगर के आम नागरिकों की मदद मिलती रहे तो जल्द ही बड़कोट को नशा मुक्त बनाने का प्रयास किया जायेगा.हस्ताक्षर
उपजिलाधिकारी चतर सिंह
ने नशे के खिलाप प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग करने की बात कही और उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इसमें अभियान चलाया जायेगा ताकी बड़कोट सहित आसपास के क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके.इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत, नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी, सभासद त्रेपन सिंह असवाल, संयोजक सुनील थपलियाल, उत्तम रावत, अमर शाह,
विनोद नौटियाल, प्रवेश रावत, दिनेश रावत, मदन पैन्यूली, नितिन चैहान, भगवती रतूड़ी, रणवीर सिंह, वियज चैहान, आशिष पंवार, दीपक राणा, महिताब सिंह धनाई, प्रदीप सिंह असवाल, जयप्रकाश बहुगुणा, मोहित अग्रवाल, रामचन्द्र, मनोज गौड, अनिल कुमार, जगजीवन शाह सहित दर्जनों नगरवासी मौजूद रहे.