- वाई एस बिष्ट
पूसा के राष्ट्रीय बीज भवन पर राष्ट्रीय बीज निगम लि. (भारत सरकार का उपक्रम ‘मिनी रत्न’ कंपनी) ने भारत सरकार के कृषि मंत्री को 8 करोड़, 97 लाख, 58 हजार,
722 रूपए लाभांश का चैक सौंपा. यह चेक विनोद कुमार गौड़, सीएमडी, एनएससी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चैधरी को सौंपा.विनोद कुमार गौड़
इस अवसर पर कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि खेती के क्षेत्र में बीज की बड़ी महत्ता है, ऐसे में बीज के क्षेत्र में काम करने वालों की बहुत अहम
जवाबदेही होती है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति हो या संस्था, दोनों को सफर के स्मरण को संजोना बहुत ही सुखद होता है. इस अवसर पर सीड ट्रेसबिलिटी मोबाइल एप लांच किया. इस एप के माध्यम से असली बीजों की जानकारी मिलेगी और किसान धोखाधड़ी से बच सकेंगे. केंद्रीय मंत्री ने इस ऐप के लिए एनएससी को बधाई दी और कहा कि इससे और कंपनियों को भी ऐसा करने की प्रेरणा मिलेगी जिससे कि किसानों को लाभ मिलेगा.विनोद कुमार गौड़
कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम
रुपाला ने कहा कि कृषि की शुरुआत बीज से होती है. वैरायटी सीड्स की ज्यादा मात्रा में किसानों को उपलब्धता सस्ते दामों में सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने एनएससी के फार्मों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेने का सुझाव दिया.विनोद कुमार गौड़
कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने
कहा कि खाद्यान्न की आत्मनिर्भरता में किसानों व वैज्ञानिकों के साथ ही एनएससी का भी बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि नई लैब व एप से किसानों को काफी फायदा होगा.विनोद कुमार गौड़
इससे पहले विनोद कुमार गौड़ ने एनएससी की गतिविधियां व उपलब्धियां बताते हुए कहा कि वर्ष 2019-20 में
कंपनी ने विभिन्न चुनौतियों का सामना किया. परंतु अपने व्यापार एवं लाभ को एक सीमा तक बनाए रखने में सक्षम रही है. लाॅकडाउन कोविड-19 के वाबजूद हम अपनी फसलों की समय से कटाई कर पाये एवं 13 अप्रैल के बाद अपने सभी कार्यालयों के माध्यम से बीज को दोबारा शुरू करने के कार्य एवं सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुये किसानों को समय पर बीज पहुंचाने में सक्षम रहे. वर्ष 2019-20 के कर पूर्व लाभ में पूर्व वर्ष की अपेक्षा रू. 13.08 करोड़ की वृद्धि हुई है.विनोद कुमार गौड़
इस वर्ष एनएससी को निजी
लिमिटेड दर्जें से सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी में परिवर्तित कर दिया गया है. एनएससी ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड, सार्वजनिक उपक्रम उत्कृष्ठता पुरस्कार, कृषि बीज उत्पादन और विपणन गतिविधियों के लिए कॉरर्पोरेट उत्कृष्टता पुरस्कार, चैपियन ऑफ रूरल मार्केट आदि पुरस्कार प्राप्त किए गए हैं.विनोद कुमार गौड़
एनएससी ने डीपीई द्वारा,
डीपीई कारपोरेट गर्वनेन्स पुरस्कार के पूर्ण अनुपालन हेतु बहुत ही बढ़िया ग्रडिंग प्राप्त करने के अपने कार्य निष्पादन रिकार्ड को कायम रखा है. बीज की गुणवत्ता को लंबे समय तक बनाए रखने एवं अन्य आदानों की उपलब्धतता हेतु बीज का कोटिंग भी किया जा रहा है. इस अवसर पर सीएमडी ने उपस्थिति महानुभावों को राष्ट्रीय बीज निगम के क्रियाकलापों की जानकारी एक छोटे से प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी.विनोद कुमार गौड़
केंद्रीय कृषि मंत्री की मौजूदगी में
विनोद कुमार गौर, सीएमडी, एनएससी और डॉ. वी संकरन द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘NSC’s Journey in the Service of Farmers’ का विमोचन किया गया. इस पुस्तक में एनएससी जब से शुरू हुआ और आज कहां तक पहुंचा है उसके बारे में बताया गया है.