उत्तरकाशी : अपात्र राशन कार्ड धारकों पर होगी कार्रवाई!

Rashan card In uttarkashi

जिले के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में खाद्यान्न विभाग की टीम कर रही डोर टू डोर सत्यापन, कार्ड धारकों की वार्षिक आय 15000 होने पर कार्ड करने होंगे सरेंडर

  • नीरज उत्तराखंडी

Rashan card In uttarkashiउत्तरकाशी. केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलना चाहिए जो वास्तव में जरूरतमंद हैं, लेकिन वर्तमान में ऐसे कई लोग भी इसका लाभ उठा रहे हैं जो आर्थिक रूप से संपन्न व सक्षम हैं. सरकार अब ऐसे अपात्र लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने अपात्र लोगों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिला आपूर्ति अधिकारी उत्तरकाशी संतोष कुमार भट्ट ने बताया कि जनपद के समस्त नगर क्षेत्रों में राशन कार्डों के सत्यापन के लिए पूर्ति विभाग टीम लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों व एक-एक नगर पालिका का प्रभारी जांच अधिकारी को दायित्व दिया है. उन्होंने कहा कि उनके अधीन विभागीय 6 से 7 कार्मिकों एवं नगर पालिका के कार्मिकों की टीमें गठित कर डोर टू डोर राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

उत्तरकाशी शहर में प्राथमिक जांच में ही तीन राशन कार्ड धारकों ने अपना राशन कार्ड जांच टीम को समर्पण कर दिया गया है. जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया गया कि अपात्र व्यक्तियों द्वारा यदि अपने कार्ड को स्वयं से समर्पण नहीं किया जाएगा तो उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अपात्र कार्ड धारकों की जांच पंचायती राज विभाग के कार्मिकों द्वारा सत्यापन कार्य संपन्न किया जाना है.

राशन कार्ड समर्पण करने की अपील

जिला पूर्ति अधिकारी उत्तरकाशी संतोष कुमार भट्ट ने बताया कि जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने क्षेत्र के सभी कार्ड धारकों से अपील की गई है कि यदि उनके परिवार की वार्षिक आय 15000 मासिक से अधिक हो चुकी है तो वह निशुल्क निशुल्क खाद्यान्न योजना के पात्र नहीं हैं. उन्होंने बताया कि जो लोग पात्र नहीं हैं और फिर भी मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड सरेंडर कर देना चाहिए. ऐसा न करने पर सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *