तृतीय दिवस
नंदा देवी बायोस्फियर रिज़र्व के निदेशक पंकज कुमार ( आई ऍफ़ एस ) ने नेचर टूरिज्म प्रशिक्षण के तृतीय दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित होकर नेचर गाइड और प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सभी को अपने क्षेत्र के पर्यटन आधारित कार्यक्रमों के नियोजन करने की तकनीक और उसके प्रचार प्रसार के लिए सामूहिक प्रयास करने चाहिए . साथ नेचर टूरिज्म को बढाने के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि हमें गंभीरता से अपने क्षेत्र के विषयों को जानना आवश्यक है उन्होंने कहा कि प्रकृति पर्यटन आधारित टूरिज्म की उर्गम घाटी में काफी संभावना है और मैंने आज प्रतिभागियों के द्वारा ट्रैकिंग रूटो के बारे में विस्तार पूर्वक दी गयी जानकारी और मानचित्र बनाने का जो प्रयास और अभ्यास किया है उससे मुझे बहुत खुशी हुई. उन्होंने पंच केदार और पंच बद्री के बारे में कहा कि यह क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसको पूरी दुनिया के लोग देखने आते हैं. प्रकृति पर्यटन एवं नेचर जागरूकता कार्यक्रम जिसका आयोजन नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क ,जनदेश संस्था संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है निदेशक ने ऐसे कार्यक्रमों की बार बार – जरूरत को दोहराया.
आज के प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के द्वारा निदेशक से अपने क्षेत्र की अलग अलग समस्याओं का प्रस्तुतिकरण भी किया गया ! ग्रामीणों ने जंगली जानवरों के द्वारा खेती को किये जा रहे बड़े नुकसान की बारे में विस्तार से बात रखी. जिसमें निदेशक ने कहा कि, हमें परंपरागत ज्ञान आधारित भी जंगली जानवरों को भगाने के लिए उन उपायों पर भी विचार करना होगा और सरकारी स्तर पर हम भी प्रयास करेंगे.
कार्यक्रम के स्वागत सत्र में निदेशक का युवाओं के द्वारा अंग वस्त्र भेंट और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया . तीन दिनों के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जनदेश संस्था के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई और विभाग का धन्यवाद भी ज्ञापित किया .
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के प्रभागीय वनाधिकारी वी वी मार्तोलिया ने ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए कहा कि फसल नुकसान का मुआवजा विभाग के द्वारा दिया जाता है किंतु विभाग के पास बहुत कम संसाधन होते हैं और मुआवजे की यह प्रक्रिया जटिल होने तथा सही जानकारी के अभाव के कारण लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि, हमारे विभाग के द्वारा सुअर रोधी दीवार निर्माण का काम भी किया गया है और इसके बारे में लगातार रिसर्च के कार्य किये जा रहे हैं कि, किस तरह से फसल नुकसान को रोका जाए. श्री मर्तोलिया ने इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के द्वारा अपने तीन दिनों के अंतर्गत किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी निदेशक को दी साथ ही टूर ऑपरेटरों ने नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क और केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के द्वारा ट्रैक रूटों के लिए अलग-अलग अनुमति के संबंध में भी चर्चा हुई जिसमें निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि दोनों विभाग आपस में वार्ता कर इसका समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे.
पूर्व प्रधान दुलव सिंह रावत ने कहा की, सही जानकारी से लोगों को लाभ होता है आपस में संवाद से कई तरह का लाभ मिलता है उन्होंने कहा कि ट्रैकिंग पर्यटन तीर्थाटन के विकास के लिए राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हमारे लोगों को लेना चाहिए.
देवेंद्र सिंह रावत पूर्व प्रधान देवग्राम ने कहा कि हमारे लोग पहले शिक्षित नहीं थे किंतु उन्हें व्यवहारिक ज्ञान था और वे हमसे ज्यादा बुद्धिमान थे. अभिजीत प्रकाश ने कहा कि हम लोगों ने तीन दिन में अपने पूरे क्षेत्र की विकास की एक रुप रेखा तैयार किया है और इस पर यदि हम काम करेंगे तो लोगों को इसका लाभ मिलेगा. कुलदीप कुमार ने कहा कि बाहर के लोगों को जमीन नहीं बेचनी चाहिए जमीन का लाभ स्थानीय लोगों को लेना चाहिए. रघुवीर सिंह चौहान ने कहा कि लोगों के द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का जो विचार आया बहुत अच्छा है इससे स्थानी लोगों को लाभ मिलेगा.
राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम लोगों का भविष्य के लिए जो कार्य योजना बनाई गई है सभी होमस्टे वाले अपना फेसबुक आईडी, ईमेल आईडी और वेबसाइट प्रचार प्रसार के लिए बोर्ड बनाने का काम करेंगे और यहां के मेले त्योहारों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार करेंगे. ज्योतिरमठ के रेंज अधिकारी गौरव नेगी, वन बीट अधिकारी देवचंद ने आपसी तालमेल कर आगे बढ़ने की बात पर जोर दिया !, इस कार्यक्रम में वन पंचायत सरपंच ल्यारी थैणा प्रकाश प़ंवार, यशवंत नेगी, लक्ष्मण सिंह, उजागर सिंह, सतीश सिंह, दीपक चौहान, प्रदीप नेगी राकेश कंडवाल, हर्षवर्धन सिंह कंडवाल, कुलदीप चौहान संदीप चौहान और जयदीप भट्ट, लक्ष्मण सजवाण, वीरेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, यूट्यूब ब्लॉगर डेविड, अभिजीत अभिजीत प्रकाश, धवल पांडे, चंद्र मोहन सिंह पवांर, नंदीकुंड टूर एंड ट्रैवल के रघुवीर सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित थे.