न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी होंगे नैनीताल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

Justice Manoj Kumar Tiwari chief justices of the Uttarakhand High Court
  • हिमांतर ब्यूरो

नैनीताल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रपति द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है. राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 223 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. मनोज कुमार तिवारी मौजूदा मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी का स्थान लेंगे. मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी कल यानी दस अक्टूबर को सेवानिवृत होने जा रही है.

उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी आठ अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गयी हैं. मंगलवार को न्यायमूर्ति रितु बाहरी का हाईकोर्ट में अंतिम कार्य दिवस था. उत्तराखंड हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने दो फरवरी 2024 को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली थी. वे उत्तराखंड हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं. रितु बाहरी करीब आठ माह तक उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रहीं.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *