हिमांतर ब्यूरो, बड़कोट उत्तरकाशी
मुलुकपति श्री राजा रघुनाथ जी की दो धामों की यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. आज यात्रा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद श्री राजा रघुनाथ जी ने खुद ही यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुलुकपति श्री राजा रघुनाथ जी 9 सितंबर को दो धामों की यात्रा के लिए रवाना होंगे. यह यात्रा कई सालों बाद हो रही है.
मुलुकपति श्री राजा राघुनाथ जी के आदेशानुसार यात्रा 9 सितंबर को केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होगी. पहले केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाएंगे और उसके बाद बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जाएंगे. यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
यात्रा समिति के अनुसार यात्रा की सभी तैयारियां जोरों पर हैं. यात्रा में किसी तरह की कोई कमी ना रहे, उसके लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यात्रा के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं. मुलुकपति राजा रघुनाथ ने यात्रा की कुशलता का आशीर्वाद दिया है.
इस यात्रा को लेकर राजा रघुनाथ के भक्तों और क्षेत्र की जनता में खासा उत्साह है. यह यात्रा अब तक की सबसे बड़ी यात्रा हो सकती है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने का अनुमान है. इसके चलते समिति की ओर से व्यवस्थाएं भी चाकचौबंद की जा रही हैं.
बनाल पट्टी और रामासेराईं के साथ 65 गांव के आराध्य देव राजा रघुनाथ महाराज जी की दो धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम की यात्रा देवडोखरी से प्रारंभ होगी. आज देवता के गैर थान में दोनों थोकों के समितियों के पदाधिकारी और यात्रा समिति के समक्ष देवता के मालियों दने दिन तय किया.
यात्रा में एक सप्ताह का समय रहेगा और शोभायात्रा दिव्य और भव्य निकाली जाएगी. इस मौके पर साठी थोक अध्यक्ष किताब सिंह रावत, पांशाई थोक अध्यक्ष चैन सिंह चौहान, यात्रा समिति के अध्यक्ष गंभीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष धनवीर सिंह रावत, सचिव शकल चन्द आर्य, संरक्षक लायबर सिंह कलूड़ा, पवन पंवार, बलवंत पंवार, रमेश उनियाल और मोहन गैरोला समेत अन्य लोग मौजूद रहे.