देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्ष में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद अहम फैसलों पर मुहर लगी। मुख्य सचिव एसएस संधू ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी दी।
- सहायक अभियंताओं को वाहन भत्ता 4 हज़ार रुपये अनुमन्य।
- चाइल्ड केयर लिव 2 साल का शत प्रतिशत वेतन दिये जाने के प्रस्ताव पर लगी मुहर।
- खनन विभाग माइनिंग के लिए मशीनों का सशर्त उपयोग किए जाने पर लगी मुहर।
- ज़िला खनन अधिकारियों के पद किए गए सृजित।
- पुरानी जेल परिसर में बने बार भवन को पाँच बीघा ज़मीन 30 साल की लिज़ पर दीजिए जाने की मंज़ूरी।
- पशु चिकित्सा अधिकारियों की नियमावली में संशोधन।
- मत्सय विभाग में 10 सालो के लिए दिये जाएँगे तालाब।
- खिलाड़ियों को 3० प्रतिशत नौकरी में आरक्षण का प्रस्ताव विधानसभा में लाया जाएगा।
- विषय विशेषज्ञ के पदो पर नियुक्ति का प्रस्ताव।
- अपदा प्रबंधन के तहत रुके हुए बिलों का भुगतान करने पर मिली मंज़ूरी।
- पंचायती राज विभाग, जुड़वा बच्चे वाले प्रत्याशी भी चुनाव लड़ सकेंगे।
- गन्ना समर्थन मूल्य में 20 रुपये की वृद्धि का प्रस्ताव पारित।