उत्तरकाशी: सिलक्यारा-बड़कोट टनल हादसे में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौके पर रेस्क्यू जारी है। ऑगर मशीन के जरिए पाइपों को मलबे के भीतर डालने का काम लगातार जारी है। अब तक 12 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है।
पाइपों को जोड़कर पुश करने का काम किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि देर रात या फिर कल तक सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा। सभी मजदूरों की कुशलता के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं।