देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए गत आठ सितंबर को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 सितंबर है।
इस हिसाब से आवेदन करने के लिए अब केवल 10 दिन बचे हैं। अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द कर लें। ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 29 सितंबर ही तय की गई है।
दोनों भर्तियों के लिए परीक्षा की डेट 17 दिसंबर प्रस्तावित की गई है। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट शामिल हैं। आवेदन करने के लिए आप लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
कुल 137 पदों पर भर्ती निकाली है। समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के लिए 18 से 40 साल की उम्र के बीच का कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है।