नौगांव ब्लॉक के कोटियाल गांव में गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई. बताया जा रहा है रात का खाना बनाने के बाद परिवार वाले शायद गैस सिलेंडर को रेग्युलेटर से बंद करना भूल गए, जिस वजह से पूरी रात गैस रिसती रही और सुबह जब खाना बनाने के लिए रसोई घर में घूसे तो गैस जलाते ही उसने आग पकड़ ली. जिसमें घर के अंदर एक महिला बुरी तरह से झुलस गई.
उक्त महिला को गांव वालों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून में हायर सेंटर रेफर कर दिया. कोटियाल गांव निवासी आशिता डोभाल ने बताया कि आग लगने से घर के कमरों और खिड़की दरवाजों को भी नुकसान हुआ है.
गावों ने बताया कि प्रेमवती नौटियाल हमेशा की तरह शाम को खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई. हो सकता है कि उन्होंने चूल्हे का बटन पूरी तरह बंद नहीं किया हो या रेग्युलेटर से गैस लीक हो रही हो. सिलिंडर से गैस पूरी रात लीक होती रही और सुबह महिला ने जब कमरा खोलकर गैस जलाने की कोशिश की तो वहां जोरदार धमाका हुआ. जिससे वह झुलस गई.