सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के राजकीय स्नातकोत्तर कुणीधार, मानिला, अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के अंतर्गत G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संरक्षक व प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार द्वारा की गई. उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए G-20 विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी.
निबंध प्रतियोगिता का विषय वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव, नवीकरणीय ऊर्जा नये आयाम और जैविक खेती द्वारा आत्मनिर्भरता था. निबंध प्रतियोगिता का निर्णय, निर्णायक मंडल डॉ. रवींद्र कुमार मिश्र एवं डॉ. धर्मेंद्र यादव द्वारा दिया गया. निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत एम. ए हिंदी प्रथम सत्रार्ध से राकेश कोहिली ने प्रथम स्थान, एम. ए तृतीय सत्रार्ध से खुशबू ने द्वितीय स्थान, एम.ए तृतीय सत्रार्द्ध से बबीता द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के संरक्षक व प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार द्वारा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को उनके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. G -20 कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन व संयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी डॉ. भावना मासीवाल द्वारा किया गया.इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहें.