हाकम सिंह रावत के रिसोर्ट पर कल चलेगा बुलडोजर!

UKSSSC Paper Leak मामला

सीमांत जनपद उत्तरकाशी के सांकरी मोरी से जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के रिसोर्ट पर राजस्व विभाग उत्तरकाशी द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2022 को अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी के नेतृत्व में एवं पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़ा/नष्ट किया जाना प्रस्तावित है.

कौन हैं हाकम सिंह रावत

मोरी के लिवाड़ी गांव निवासी एवं सांकरी मोरी से जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत (Hakam Singh Rawat) की राज्य के विभिन्न जनपदों में काफी संपत्ति बताई जा रही है. दरअसल वर्ष 2002 में हाकम सिंह रावत उत्तरकाशी में तैनात एक-एक वरिष्ठ नौकरशाह के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उनके जरिये खनन सहित कई व्यवसाय से भी जुड़े.

होटल, होम स्टे और सेब के बागीचे सहित कई बड़ी संपत्ति हाकम सिंह रावत के पास हैं. मोरी और पुरोला क्षेत्र में हाकम सिंह रावत का नाम सरकारी नौकरी लगाने की गारंटी के रूप में लिया जाता है. हाकम सिंह रावत ने जौनसारी गीतों की एलबम में नृत्य किया है, जो इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर कटाक्ष के साथ वायरल हो रहे हैं.

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *