1989 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज जोशी होंगे गुजरात के नए मुख्य सचिव

IAS Pankaj Joshi

अपने काम के प्रति ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ उत्तराखंडी आज देश-विदेश में अपनी काबिलियत के झंडे गाड़ रहे हैं. अपनी मेहनत के बल पर वे देश के शीर्ष पदों पर तैनात हैं. पांच राज्यों के आज उत्तराखंड मूल के मुख्य सचिव हैं. जिसमें सुधांश पंत राजस्थान, मनोज पंत पश्चिम बंगाल, राधा रतूड़ी उत्तराखंड, विवेक जोशी हरियाणा के मुख्य सचिव हैं और अब पंकज जोशी को गुजरात का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले विनीत जोशी मणिपुर के मुख्य सचिव रह चुके हैं.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज जोशी को गुजरात का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वे राजकुमार का स्थान लेंगे, जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

पंकज जोशी ने पिछले कई वर्षों में गुजरात के प्रशासनिक ढांचे में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसमें सूरत, गुजरात में कलेक्टर और कमिश्नर के रूप में कार्य करना शामिल है. मुख्य सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति राज्य के शासन और नीतियों को आकार देने में उनकी भूमिका को और मजबूत करती है. एसीएस के पद पर रहते हुए पंकज जोशी को राज्य के बंदरगाह और परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. वह गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी हैं.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कार्यभार संभालते ही उत्तराखंड मूल के नैनीताल निवासी पंकज जोशी को अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया था. यह इस बात का संकेत था कि उनकी नियुक्ति वहां इसलिए की गई थी क्योंकि वे मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र अधिकारी थे. पंकज जोशी मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव के तौर पर वित्त, गृह, पंचायत, शहरी विकास समेत महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाल रहे हैं.

इससे पहले फरवरी 2024 में तत्कालीन गृह सचिव मुकेश पुरी के सेवानिवृत्त होने के बाद पंकज जोशी को गृह विभाग का प्रभार सौंपा गया था. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को संकेत दिया कि भविष्य में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने की योजना के तहत उन्हें मुख्य सचिव बनाया जा सकता है. मौजदा चीफ सेक्रेटरी भी होम सेक्रेटरी रहने के बाद ही राज्य के मुख्य सचिव बने थे. पंकज जोशी 2007 से 2013 तक केंद्र में डेप्यूटेशन पर रह चुके हैं.

व्यक्तिगत जीवन और परिवार

पंकज जोशी का जन्म 19 अक्टूबर 1965 को उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ. उनके पिता डॉ. हरीश चंद्र जोशी, पंतनगर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे हैं, जबकि उनकी माता दया जोशी और परिवार हल्द्वानी के नवाबी रोड स्थित आवास पर रहते हैं. पंकज जोशी के बड़े पुत्र शुभांग जोशी दिल्ली में अधिवक्ता हैं और दूसरे पुत्र शांतनु इंजीनियर हैं. आईएएस पंकज जोशी मूल रूप से द्वाराहाट विकासखंड के मुझोली गांव के निवासी हैं.

शैक्षिक योग्यता और प्रशासनिक सफलता

पंकज जोशी ने अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली आईआईटी में दाखिला लिया और एमटेक की परीक्षा पास की. 1989 में उनका चयन आईएएस के लिए हुआ और अब उन्हें गुजरात का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है, जो उनके लिए एक महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित उपलब्धि है.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *