उत्तराखंड: 110 रुपये से महंगा नहीं बेच पाएंगे टमाटर, होगी कार्रवाई
देहरादून: इन दिनों लोग महंगाई की मार से जूझ रहे हैं। टमाटर और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। खासकर टमाटर राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ तक ₹200 के पार पहुंच चुका है।
लगातार बढ़ रहे दामों के कारण लोगों की थाली का स्वाद भी बिगड़ गया है और रसोई का बजट भी पहुंच से बाहर हो गया है। ऐसे में देहरादून जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि टमाटर ₹110 से अधिक बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देखना यह होगा कि प्रशासन का यह आदेश कितना कारगर और असरकार साबित होता है। अगर ऐसा हुआ तो लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिली सकती है। आदेश का पालन कराने के लिए रेट की समीक्षा के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है।
उत्तराखंड: 110 रुपये से महंगा नहीं बेच पाएंगे टमाटर, होगी कार्रवाई