रुद्रप्रयाग : गौरीकुंड से बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार डाट पुलिया के पास भारी बारिश और भूस्खलन होने के कारण 2 दुकानें और एक खोखा बहने की खबर सामने आई है। घटना के बाद से सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड NDRF, SDRF मौके पर मौजूद हैं। आशंका है कि वहां 10-15 लोगों की मौजूदगी रही होगी।
सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड ने बताया कि उनमें कुछ लोगों की होने की सूचना है। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार वहां कुछ कच्ची दुकानें थीं। भारी बारिश लगातार जारी है। पुलिस का कहना है कि पुष्टि होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व DDRF टीम मुख्यालय घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं, लगातार बारिश होने से फिलहाल सर्च और रेस्क्यू अभियान कार्य को रोका गया है। तथा सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं जिसमें DDRF, SDRF, NDRF, YMF, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार है ।