उत्तराखंड ब्रेकिंग : कांवड़ियों के वाहन ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
रिद्वार: डाक कावड़ के वाहन की टक्कर से मुरादाबाद और बिजनौर के 3 यात्रियों की मौत है। बताया गया कि शंकराचार्य चौक के पास लोडर वाहन ने चार यात्रियों को टक्कर मारी थी। चौथी महिला की हालत गंभीर है। चारों यात्री बाइकों पर सवार होकर हरिद्वार से बिजनौर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने कांवड़ियों का वाहन कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इन दिनों हरिद्वार में डाक कांवड़ियों के वाहन पहुंच रहे हैं। इनमें से कई वाहन तेज रफ्तार और बेतरतीब ढंग से चल रहे हैं। जिससे हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है। बताया जा रहा है कि आज जो घटना सामने आई है, उसमें भी वाहन ने तेज रफ्तार से पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीन मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला गंभीर घायल हो गई।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कांवड़ियों के वाहन ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत