उत्तराखंड: तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट, मोबाइल स्विच ऑफ ना रखें अधिकारी…

उत्तराखंड: तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट, मोबाइल स्विच ऑफ ना रखें अधिकारी…

देहरादून: मॉनसून की बारिश लगातार लोगों को परेशान कर रही है। पहाड़ी जिलों में भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। मैदानी जिलों देहरादून और हरिद्वार में जलभराव के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान विभाग ने चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को 14, 16 और 17 जुलाई को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इन तीन दिनों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता और सुरक्षा बनाए रखी जाए और आवागमन पर नियंत्रण हो। किसी भी आपदा की स्थिति में स्थलीय कार्रवाई हो और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए।

मोटर मार्गों को तत्काल खोलने के प्रबंध कर लिए जाएं। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहें। सभी चौकी व थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों व वायरलेस सहित हाई अलर्ट पर रहें।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि चेतावनी की अवधि में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं होंगे। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में विशेष सावधानी बरती जाएगी।

ये निर्देश भी दिए

लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाद्य सामग्री व मेडिकल व्यवस्था की जाए।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों को आवागमन की अनुमति नहीं दी जाए।
 नगरों-कस्बों में नालियों के अवरोध दूर किए जाएं।
उत्तराखंड: तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट, मोबाइल स्विच ऑफ ना रखें अधिकारी…

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *