उत्तराखंड: अचानक होने लगी तेज बारिश, दो जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट
देहरादून: राजधानी देहरादून में मौसम में अचानक करवट बदल दी है। अचानक से राजधानी के कुछ इलाकों में तीज बारिश की बौछारें पड़ने लगीं। साथ ही तेज हवाओं का दौर भी जारी है।
इस बीच मौसम विभाग में अगले 2-3 घंटों के लिए तात्कालिक अलर्ट भी जारी किया है अलर्ट के अनुसार देहरादून टिहरी जिले के कुछ इलाकों में बहुत तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है।ऐसे में लोगों को नदी किनारे से दूर रहने के लिए कहा गया है।
उत्तराखंड: अचानक होने लगी तेज बारिश, दो जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट